भोपाल मध्यप्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा 3 दिवसीय कार्यशाला के समापन अवसर पर लोक कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी
जागो गांव वासियों जगाने आए हैं-समझाने आये हैं नाटकों के माध्यम से गीत संगीत और हास्य के माध्यम से लोगो को अपनी ओर आकर्षित करते हुए एचआईवी- एड्स के प्रति सावधान रहने और सुरक्षा अपनाने के लिए प्रेरित करते हुए लोक कलाकार संदेश दे रहे थे। रंग-बिरंगी वेशभूषाओं में सजे सवरे कलाकारों ने आईकप आश्रम से मनीषा मार्केट तक आकर्षक रैली निकालते हुए व्यापारियों एवं दुकानदारों के बीच नाटकों की प्रस्तुतियों का क्षेत्र अभ्यास भी किया विभिन्न दलों के कलाकारों ने नाटक और गीत संगीत के माध्यम से घर से दूर रहने वाले प्रवासियों को सुरक्षित व्यवहार रखने एवं समय पर एचआईवी की जांच कराने तथा अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए संदेश युक्त नाटक का मंचन किया जादू की टीमों द्वारा जादू के रोचक खेलों के माध्यम से एचआईवी एड्स के संदेश इस प्रकार प्रस्तुत किए की लोग देर तक इन संदेशों को सुनते रहे और जादू के खेलों का भी आनंद लेते रहे कार्यशाला के अंतिम दिवस संयुक्त संचालक सविता ठाकुर ने लोककला दलों को कार्यक्रम किस प्रकार करना है, किन बातों का ध्यान रखना है तथा कार्यक्रम के डॉक्यूमेंटेशन एवं रिपोर्टिंग के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। साथ ही कलाकारों को यह जानकारी भी दी कि अधिक से अधिक युवाओं को केंद्रित करते हुए कार्यक्रमों का आयोजन सुनिश्चित करें। जिले स्तर के अधिकारियों से समन्वय कर कार्यक्रम की योजना अनुसार प्रस्तुतियां सुनिश्चित करें कार्यक्रम के अंत में सभी कलाकारों ने कार्यशाला को उनके लिए बहुत उपयोगी बताते हुए मध्य प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति को सफल आयोजन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यशाला के समापन अवसर पर लोक कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की एवं यह आश्वस्त किया कि प्रशिक्षण में प्राप्त जानकारी एवं अभ्यास अनुसार वे ग्रामीण क्षेत्रों में जन-जन को जागरूक करने के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे । झाबुआ और अलीराजपुर की टीमों द्वारा प्रस्तुत किया गया लोक नृत्य और नाटक विशेष रुप से सराहनीय रहा सभी लोग कलाकारों ने रोचक प्रस्तुतियों के माध्यम से एचआईवी संक्रमण के कारण बचाव के उपाय और जांच तथा उपचार के साथ साथ एचआईवी के साथ जी रहे व्यक्तियों के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण रखने एवं भेदभाव नही करने के लिए भी प्रभावी संदेश दिए। सविता ठाकुर ने जानकारी दी कि निकट भविष्य में इन दलों के माध्यम से चयनित ज़िलों में जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे।
भोपाल मध्यप्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा 3 दिवसीय कार्यशाला के समापन अवसर पर लोक कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी