रिलायंस जियो ने देश की सबसे तेज इंटरनेट सर्विस जियो फाइबर लॉन्च कर दी है। यूजर्स इस सर्विस का लाभ उठा सकते हैं। कंपनी ने अभी इसे देश के 1,600 शहरों में शुरू किया है। जियो फाइबर देश की पहली 100 प्रतिशत ऑल-फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस है। इसकी स्पीड 100 एमबीपीएस से शुरू होकर 1 जीबीपीएस तक जाएगी। आप भी जियो की इस सर्विस को लेना चाहते हैं तब इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। जियो फाइबर सर्विस से जुड़ी सेवाएं
1. अल्ट्रा-हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड (1Gbps तक)
2. मुफ्त घरेलू वॉयस कॉलिंग, कॉन्फ्रेंसिंग और इंटरनेशनल कॉलिंग
3. टीवी वीडियो कॉलिंग और कॉन्फ्रेंसिंग
4. एंटरटेनमेंट ओटीटी ऐप्स
5. गेमिंग
6. होम नेटवर्किंग
7. डिवाइस सिक्योरिटी
8. वर्चुअल रियलिटी का अनुभव
9. प्रीमियम कंटेंट प्लेटफॉर्म
जियो फाइबर के रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस
रजिस्ट्रेशन के लिए www.jio.com पर जाएं या MyJio ऐप डाउनलोड करें। यहां Jio Fiber के पेज पर क्लिक करें।
यूजर जहां पर जियो फाइबर सर्विस लेना चाहते हैं उस लोकेशन को डालकर कन्फर्म करें।
अब यूजर को अपना नाम, फोन नंबर और ईमेल की डिटेल देकर जनेरट OTP पर क्लिक करना है।
अब फोन पर आए OTP को डालकर उसे वैरिफाई करें।
एक बार फिर घर या ऑफिस के ऐड्रेस को डालकर प्रोसिड करें।
आपके बताए गए ऐड्रेस पर जियो फाइबर का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। अब कंपनी आपसे संपर्क करेगी।
जियो ने की सबसे तेज़ इंटरनेट सर्विस जियो फाइबर लॉन्च रजिस्ट्रेशन के लिए 6 स्टेप करने होंगे फॉलो