भाभा यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर डॉक्टर रीनू यादव एक्सीलेंस इन हेल्थकेअर एंड रिसर्च -2019 से सम्मानित, दुबई में भी हुआ सम्मान ---हिल्टन मुम्बई में आयोजित ग्लोबल फार्म समिट -2019 में डॉ. यादव को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन एवं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा एक्सेलेंस इन हेल्थकेयर एंड रिसर्च से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड उन्हें हेल्थ केअर, शिक्षा एवं रिसर्च में 15 सालो से किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यो के लिए दिया गया। इसके अलावा इस कॉन्फ्रेंस में पूर्व फाइनांस एवं प्लानिंग एवं फारेस्ट डिपार्टमेंट मिनिस्टर श्री सुधीर मुंगटीवार और पी डब्लू डी. पब्लिक हेल्थ एवं फैमिली वेलफेयर मिनिस्टर ऑफ महाराष्ट्र श्री एकनाथ शिंदे, ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया श्री वी जी सोमानी एवं आई पी एस श्री कैसर खालिद भी मौजूद रहे।इसके अलावा डॉ यादव दुबई में भी अंतररास्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में सम्मिलित हुई।जहाँ उन्होंने इंडिया में महिलाओं एवं बच्चो की हैल्ट्ज केअर विषय पर चर्चा की।एवं उन्हें अपने समाज उत्थान के कार्यो के लिए सोशलएक्टिविस्ट ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया । इसके पूर्व भी डॉ यादव गवर्नमेंट के इंटरनेशनल ट्रेवेल ग्रांट्स से कई देशों (अमेरिका, चीन,थाइलैंड, दुबई ,सिंगापुर, फ़्रांस )में अपने रिसर्च वर्क को प्रेजेंट कर सम्मान प्राप्त कर चुकी हैं।डॉ रीनू 51 प्रभावशाली महिलाओं में अपना विशेष स्थान भी दर्ज करवा चुकी हैं एवं कई अवार्डस जैसे पर्सनलिटी ऑफ द ईयर, वीमेन आइकॉन , ग्लोबल ब्रिलिएन्स, ब्यूटी विथ ब्रेन , यंग साइंटिस्ट अपने नाम कर चुकी हैं । इसी वर्ष डॉ रीनू यादव ने मिसेज इंडिया इंटरनेशनल एवं मिसेज मध्य प्रदेश जैसी प्रतियोगिताओ को जीत कर भोपाल शहर का नाम रोशन किया, एवं वर्तमान में भाभा विश्वविद्यालय में प्रोफेसर और नेशनल वाईस प्रेसिडेंट ऑफ हयुमैन राइट्स एंड सोशल जस्टिस कमिटी, न्यू दिल्ली के पद पर कार्य कर रही हैं एवं समाजसेवा से जुड़ कर समाज उत्थान के लिए कार्यरत हैं। डॉ यादव की इस उपलब्धियो पर ग्रुप के चेयरमैन डॉ सुनील कपूर, सी ई ओ श्री प्रसाद पिल्लई, वी सी ऑनरेबल डॉ एम सी किशोरे, फॉर्मेसी डीन डॉ शैलेश घटुआरी ने डॉ यादव को बधाई दी ।
भाभा यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर डॉक्टर रीनू यादव एक्सीलेंस इन हेल्थकेअर एंड रिसर्च -2019 से सम्मानित दुबई में