अखिल भारतीय 150 वी गांधी जयंती महिला हॉकी प्रतियोगिता 2019
गांधी जयन्ती के 150 वी जयंती के उपलक्ष्य पर आरिफ अकील फैंस क्लब के तत्वधान में 150 खेल कूद एवं संस्कृति कार्यक्रम प्रारंभ 5 नम्बर से 26 जनवरी 2020 तक किया गया है जिसमे प्रथम कड़ी में अखिल भारतीय महिला हॉकी प्रतिगीता का आयोजन किया जा रहा है । जो दिनांक 5.11.19 शाम 4 बजे शुभारभ किया जावेगा । इस प्रतियोगिता में भारत की भिविन प्रदेशो की टीम जैसे कोलकाता, मुम्बई, भिलाई , अनूपपुर, उत्तर प्रदेश, ओडीसा, एवं भोपाल की Anfc, bcw, ऐशबाग , एवँ नोबल क्लब भोपाल भाग ले रही है सभी मैच लीग आधार पर खेले जाएंगे पुल के 4 टॉप टीमें सेमि फाइनल खेलेंगी और 2 टीमें फाइनल ।
भोपाल आरिफ़ अकील फैन्स क्लब द्वारा अखिल भारतीय 150 वी गांधी जयंती महिला हॉकी प्रतियोगिता 2019