थाना बागसेवनिया पुलिस द्वारा शातिर नकबजन को किया गिरफ्तार, दर्जन भर से ज्यादा चोरियों का माल बरामद अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भोपाल जोन भोपाल श्री आदर्श कटियार एवं पुलिस उप महानिरीक्षक शहर रेंज श्री इरशाद वली द्वारा चोरी व नकबजनी की घटनाओं पर रोक लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान में कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक दक्षिण श्री सम्पत उपाध्याय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-2 श्री संजय साहू के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मिसरोद संभाग श्री अनिल त्रिपाठी के नेतृत्व में थाना बागसेवनिया पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में घटित हो रही नकबजनी की घटनाओ को रोकने हेतु टीम का गठन किया गया।उक्त टीम द्वारा शातिर नकबजन प्रेम नाथ उर्फ प्रिस मल्लाह पिता स्व. कुंजीलाल उम्र 34 वर्ष नि. एलआईजी 2/178 लहारपुर भोपाल स्थाई पता ग्राम इमलई थाना पनागर जिला जबलपुर को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई आरोपी द्वारा दर्जनों चोरी का खुलाशा किया गया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्वीफ्ट कार, एलईडी टीव्ही, सोने चॉदी के जैवरात जब्त किये गये, जिनकी कीमत करीब 9 लाख रुपये होगी। आरोपी को पुलिस रिमार्ड में लेकर पूछताछ जारी है और चोरियों की घटनाओ का खुलाशा होने का अनुमान है। आरोपी का तरीका ए बारदातःः आरोपी द्वारा दिन में सूने मकानों की रेकी की जाती है तथा पुनःशाम को उन्ही मकानों की रेकी की जाती है। आरोपी को जब यह विश्वास हो जाता है कि मकान में ताला लगा है कि मकान खाली है। तो वह रात में 12 बजे के बाद अपनी स्वीफ्ट कार से निकलता है। घटना स्थल के पहले अपनी कार पार्क करता है, पीठू बैग में ताला तोडने का नकब तथा चेहरा ठखने हेतु नकाब हाथ में ग्लब्स रखता हैं। जिन्हे पहन कर घर के अन्दर घूसकर चोरी करता है। आरोपी की सामाजिक स्थितिः- आरोपी प्रेम नाथ उर्फ प्रिंस मल्लाह पिता स्व. कुंजीलाल उम्र 34 वर्ष नि. एलआईजी 2/178 लहारपुर भोपाल स्थाई पता ग्राम इमलई थाना पनागर जिला जबलपुर आरोपी मूलतः जबलपुर का रहने वाला है, 12वी कक्षा तक जबलपुर में ही शिक्षा ग्रहण किया। पॉच वर्ष पूर्व फेसबुक के माध्यम से पंचशील नगर निवासी एक लडकी से शादी किया व जबलपुर से आकर पंचशील नगर में ही रहने लगा। आरेपी जुआ खेलने का शौकिन है। पिछले तीन माह से लहारपुर में रमेश जनजाले के मकान न. एलआईजी 2/178 में किराये से रह रहा था। उपरोक्त कार्यवाही थाना प्रभारी बागसेवनिया निरीक्षक शैलेन्द्र शर्मा, उनि हर्ष सोनगरे, सउनि रमेश सिंह, सउनि श्यामराज सिंह, प्र.आर भागीरथ राय, आर. उपेन्द्र सिंह आर. दीपेश यादव की सराहनिय भूमिका रही। गिरफ्तार आरोपी का नाम प्रेम नाथ उर्फ प्रिंस मल्लाह पिता स्व. कुंजीलाल उम्र 34 वर्ष नि. एलआईजी 2/178 लहारपुर भोपाल स्थाई पता ग्राम इमलई थाना पनागर जिला जबलपुर।
भोपाल बागसेवनिया पुलिस द्वारा शातिर नकबजन को किया गिरफ्तार एक दर्जन से ज्यादा चोरियों का माल बरामद