भोपाल कोटरा में आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर निशुल्क 30 नवंबर से 5 दिसंबर तक जिसमे चिकित्सा शिविर में रीढ़ की हड्डी से संबंधित रोग कमर दर्द, स्लिप डिस्क, साइटिका, कंधे से संबंधित रोग फ्रोजन शोल्डर, गर्दन से संबंधित रोग सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस का इलाज मर्म चिकित्सा (टच थैरैपी) द्वारा किया जाएगा। शिविर में आयुर्वेद, पंचकर्म तथा मर्म चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ धर्मेंन्द्र रिछारिया तथा पंचकर्म एवं योग विशेषज्ञ डॉ. स्वर्णिमा रिछारिया सेवाएं देंगे

आगामी 30 नवंबर से 5 दिसंबर तक कोटरा में विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में आयुर्वेद, पंचकर्म, मर्म एवं योग विशेषज्ञ मरीजों की नि:शुल्क जांच करेंगे तथा परामर्श देंगे। शिविर अपैक्स बैंक ट्रेनिंग कॉलेज, पीएनटी चौराहा, कोटरा सुल्तानाबाद में प्रात: 8.30 से 12.30 एवं सायं 4.30 से 7.00 बजे तक आयोजित होगा। शिविर का लाभ लेने के लिए पंजीयन 28 नवंबर तक कराया जा सकता है।सहकारिता विभाग, राज्य सहकारी बैंक तथा सहकारी संस्थाओं के सेवायुक्तों एवं उनके परिवारजनों के लिए आयोजित इस विशेष चिकित्सा शिविर में रीढ़ की हड्डी से संबंधित रोग कमर दर्द, स्लिप डिस्क, साइटिका, कंधे से संबंधित रोग फ्रोजन शोल्डर, गर्दन से संबंधित रोग सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस का इलाज मर्म चिकित्सा (टच थैरैपी) द्वारा किया जाएगा। शिविर में आयुर्वेद, पंचकर्म तथा मर्म चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ धर्मेंन्द्र रिछारिया तथा पंचकर्म एवं योग विशेषज्ञ डॉ. स्वर्णिमा रिछारिया सेवाएं देंगे। रजिस्ट्रेशन के लिए अपैक्स बैंक ट्रेनिंग कॉलेज, पीएनटी चौराहा, कोटरा सुल्तानाबाद में अथवा वहां के प्राचार्य श्री आर. पी. हजारी से उनके मो. 9425492970 पर संपर्क किया जा सकता है।


Popular posts
पचोर- विचार क्रांति अभियान शाखा पचोर  द्वारा कोरोना की रोकथाम हेतु लगे हुए सफाई कर्मचारियों को किया गया सम्मानित
Image
पचोर थाना प्रभारी के निर्देश पर आरक्षण ने बाटे मास्क और दी घरों में रहने की हिदायत
Image
भोपाल शाहजहानाबाद पुलिस ने पान मसाला तस्कर को किया गिरफ्तार भारी मात्रा में बीड़ी सिगरेट राजश्री बरामद
Image
केरल राहुल गांधी ने केरल के वायनाड और कोझिकोड में सभा की और कार्यकर्ताओं से मिले
Image
भोपाल गैस त्रासदी की 35 वी बरसी पर श्रधांजलि सभा जहरीली गैस कांड संघर्ष मोर्चा राजीव स्मृति गैस पीड़ित पुनर्वास केंद्र एवं जन शिक्षण संस्थान द्वारा रखी गई मंत्री पी.सी शर्मा ने किया ऑनलाइन पीटिशन का समर्थन 
Image