भोपाल पुलिसप रिक्षाधीन उप निरीक्षकों की समीक्षा बैठक वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार एएसपी जोन-2 श्री संजय साहू ने जिले के थानों में पदस्थ/कार्यरत परिक्षाधीन उप निरीक्षकों (प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टर) की आज दोपहर पुलिस कंट्रोल रूम में समीक्षा बैठक ली गई।श्री साहू ने पीएसआई को संबोधित करते हुए अभी तक थानों में क्या-क्या कार्यवाही सीखी, के बारे में जानकारी ली एवं कहा कि थानों में की जाने वाली प्रत्येक कार्यवाही को रुचि लेकर बारीकी से सीखें। विवेचकों के साथ बैठकर विवेचना सीखें। थाना प्रभारी के साथ क्षेत्र में भ्रमण, घटना स्थल का निरीक्षण, रोल काल, रोजनामचा लेखन आदि सभी कार्यवाही अनिवार्य रूप से सीखें। थानों में किसी तरह की दिक्कत आती है तो थाना प्रभारी या वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराएं।
भोपाल पुलिस कंट्रोल रूम में वरिष्ठ अधिकारियों ने उप निरीक्षको एव सब इंस्पेक्टर की समीक्षा बैठक ली गई