भोपाल शहर में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये कोलार और केरवा बाँध से अतिरिक्त जल आपूर्ति की जाएगी।

मुख्य सचिव श्री सुधि रंजन मोहन्ती ने कहा है कि भोपाल शहर में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये कोलार और केरवा बाँध से अतिरिक्त जल आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने इन बाँधों में अतिरिक्त जल आरक्षित करने के निर्देश दिए हैं। श्री मोहन्ती नगर निगम, भोपाल की जल-प्रदाय योजना के संबंध में मंत्रालय में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थेश्री मोहंती ने कहा कि इस वर्ष हुई वर्षा के कारण बाँधों में पर्याप्त पानी उपलब्ध है। अत: जल-संसाधन विभाग नगर निगम, भोपाल की माँग पर केरवा बाँध से अतिरिक्त 5 एमसीएम तथा कोलार बाँध में अतिरिक्त 10 एमसीएम जल तत्काल आरक्षित कराना सुनिश्चित करे। जल-आपूर्ति किस अंतराल में उपलब्ध की जानी है, यह जल-संसाधन, नगरीय विकास एवं आवास तथा नगरपालिक निगम, भोपाल द्वारा तकनीकी आधार पर तय किया जाएगा।बैठक में भोपाल संभागायुक्त श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि वर्ष 2014 में सीमा वृद्धि के परिणामस्वरूप भोपाल नगर निगम का क्षेत्रफल 285 से 416 वर्ग किलोमीटर हो गया तथा वार्डों की संख्या 70 से बढ़कर 85 हो गई है। वर्ष 2033 की संभावित जनसंख्या के आधार पर 120.4 एमजीडी पेयजल की आवश्यकता होगी। बैठक में आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री पी. नरहरि, कलेक्टर भोपाल श्री तरुण पिथोड़े, नगर निगम भोपाल तथा जल-संसाधन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।


Popular posts
पचोर- विचार क्रांति अभियान शाखा पचोर  द्वारा कोरोना की रोकथाम हेतु लगे हुए सफाई कर्मचारियों को किया गया सम्मानित
Image
पचोर थाना प्रभारी के निर्देश पर आरक्षण ने बाटे मास्क और दी घरों में रहने की हिदायत
Image
भोपाल शाहजहानाबाद पुलिस ने पान मसाला तस्कर को किया गिरफ्तार भारी मात्रा में बीड़ी सिगरेट राजश्री बरामद
Image
केरल राहुल गांधी ने केरल के वायनाड और कोझिकोड में सभा की और कार्यकर्ताओं से मिले
Image
भोपाल गैस त्रासदी की 35 वी बरसी पर श्रधांजलि सभा जहरीली गैस कांड संघर्ष मोर्चा राजीव स्मृति गैस पीड़ित पुनर्वास केंद्र एवं जन शिक्षण संस्थान द्वारा रखी गई मंत्री पी.सी शर्मा ने किया ऑनलाइन पीटिशन का समर्थन 
Image