भोपाल श्रद्धांजलि सभा कर अब्दुल जब्बर को श्रद्धांजलि दी गैस पीड़ितों की आवाज को उठाने वाली आवाज़ खामोश हुई विधायक आरिफ मसूद

भोपाल गैस पीड़ित महिला उद्योग संगठन द्वारा आज रेड क्रॉस हॉस्पिटल के पास श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता सामाजिक कार्यकर्ता हो सहित बड़ी संख्या में गैस पीड़ित एकत्रित होकर अब्दुल जब्बार को श्रद्धांजलि दी श्रद्धांजलि सभा में क्षेत्रीय विधायक श्री आरिफ मसूद नर्मदा आंदोलन की नेता मेघा पाटेकर सेकुलर मंच के संयोजक लज्जा शंकर हरदेनिया निरीक्षण पेंशनभोगी संगठन के संयोजक बालकृष्ण नामदेव कम्युनिस्ट पार्टी के नेता कामरेड शैलेंद्र कुमार शैली न्याय मोर्चा के अध्यक्ष अब्दुल नफीस हमीदा बी सहित सभी नेताओं ने जब्बार भाई के साथ बिताए हुए पलों को याद किया इस अवसर पर विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि जो आवाज भोपाल से लेकर संसद तक संसद से लेकर के न्यायालय तक गैस पीड़ितों की लड़ाई को लड़ने वाले अब्दुल जब्बार साहब की आवाज आज खामोश हो गई हमेशा जब्बार भाई गैस पीड़ितों के साथ साथ हर गरीब की आवाज को उठाया करते थे अब यह गैस पीड़ितों की आवाज को उठाने का दायित्व उनके संगठन सहित पूरा भोपाल का है


 जब्बार भाई हमेशा हॉस्पिटलों में लोगों का इलाज कराते थे वही गेस राहत के अस्पताल सही से उनका इलाज नहीं कर पाए बहुत ही अफसोस नाक बात है भोपाल के गैस राहत अस्पतालों के स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारना चाहिए इसके लिए सरकार पूरा प्रयास करेगी आगे विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि हम सबके लिए सच्ची श्रद्धांजलि 3 दिसंबर को होगी गैस की बरसी पर हम सब मिलकर के उनकी लड़ाई को आगे बढ़ाएंगे