अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री आरिफ अकील से युवा पर्वतारोही सुश्री मेघा परमार ने सौजन्य भेंट की। श्री अकील ने सीहोर निवासी सुश्री मेघा परमार को प्रोत्साहन स्वरूप एक लाख रूपये का चैक भेंट किया। यह चैक कॉर्पोरेट सोशल रिस्पाँसिबिलिटी (सीएसआर) फंड से दिया गया।
भोपाल सिहोर आरिफ अकील ने सीहोर निवासी पर्वतारोही मेघा परमार को प्रोत्साहन स्वरूप एक लाख रूपये का चैक भेंट किया