मन्नत -feel the love " बॉलीवुड गीत Online Release इंडियन सरगम - Singing कम्पटीशन के जरिये मिलेगा बॉलीवुड में अवसर भोपाल ! अमन गाँधी फ़िल्म प्रोडक्शन के निर्माता / निर्देशक डॉ. महेश यादव " अमन गाँधी " ने ब्यूटी पेजेंट के साथ साथ संगीत की दुनिया मे कदम रखा है 1st Nov. 2019 को क़्वालिटी रेस्टोरेंट न्यू मार्केट भोपाल मे प्रोडक्शन द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे समाजसेवी श्री हरजेश राय सचदेवा, श्री अमरीश पटेल के मुख्य आतिथ्य में तथा मिस राइजिंग एशिया और मिस सेंट्रल इंडिया 2019 डॉ. नूपुर सक्सेना की विशेष उपस्थिति में उन्होंने अपने प्रोडक्शन का गीत और ऑनलाइन म्यूजिक चैनल इंडियन सरगम की शुरुआत की है, बॉलीवुड सिंगर तरन्नुम मालिक ( एक था टाइगर फेम ) द्वारा गया गीत " मन्नत - feel the love और online Music Channel " इंडियन सरगम " का लोकार्पण किया है, और youtube पर Online Music Channel " इंडियन सरगम " पर Release किया गया " मन्नत feel the love " Song की रिकॉर्डिंग मुंबई में भारत रत्न लता मंगेशकर जी के LM Studio Andheri West में की गई है जिसमे बॉलीवुड म्यूजिक डायरेक्टर श्री अफ़रोज़ खान दिया है गीत को डॉ महेश यादव ने लिखा है और गीत को मिस तरन्नुम मालिक ने स्वर दिए है जिन्होंने एक था टाइगर और रईस फ़िल्म सहित अनेको फिल्मो मे गीत गाकर फ़िल्म जगत पहचान निर्मित की है तथा हरयाणा के उभरते हुए गायक श्री रोज़ल को मिस तरन्नुम मालिक के साथ गीत गाने का अवसर मिला है
Video Song मे मिस टीन एशिया कांटिनेंट 2019 की विजेता मिस प्रीति यादव ने अभिनय किया है जिन्हे हाल मे ही South की movie मिस्ट्री ऑफ़ मंजुला मे 2nd लीड भूमिका मिली है मिस प्रीति के साथ एक्टर की भूमिका श्री रोज़ल ने की है जो गीत मे गायक भी है मन्नत feel the love song अमन गाँधी फ़िल्म प्रोडक्शन की कॉपीराइट गीत है और शीर्षक भी पंजीकृत है गीत का वीडियो shoot गुडगाँव और दिल्ली मे किया गया है और निर्देशन मॉडल और एक्ट्रेस मिस नेहा चौधरी ने किया तथा मिस एशिया कांटिनेंट 2019 मिस स्वप्निल शुक्ला. मिसेस भारत श्रीमती अर्चना फ़ौज़दार, मिस राइजिंग एशिया डॉ. नूपुर सक्सेना एवं मिस साक्षी ठाकुर सहित अनैक ने वीडियो song मे अपनी विशेष उपस्थिति व योगदान प्रदान किया !
अमन गाँधी फ़िल्म प्रोडक्शन द्वारा देश के उभरते हुए गायको के लिए इंडियन सरगम " के नाम से सिंगिंग कम्पटीशन की स्थापना की है जिसके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ हो गए है इंडियन सरगम सिंगिंग कांटेस्ट के लिए डॉ नूपुर सक्सेना को इवेंट डायरेक्टर बनाया गया है और भोपाल, इंदौर, दिल्ली, चंडीगढ़, शिमला. लखनऊ, कोलकत्ता, मुंबई, बैंगलोर जैसे अनैक शहरो मे ऑडिशन कर प्रतिभाओं का चयन किया जायेगा अभी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ किये गए है कोई भी 17 से 35 की आयु वाले युवक / युवतियाँ email id : contact.indiansargam@gmail.com पर अपनी आवाज़ मे कोई भी गीत गाकर चयन हेतु भेज सकता है इंडियन सरगम मे एक Male Singer और एक Female Singer 2 विजेता होंगे और दोनों को प्रोडक्शन द्वारा बॉलीवुड के ख्यातिनाम singer के साथ गाने का अवसर देंगे डॉ. नूपुर सक्सेना ने बताया की इंडियन सरगम का सेमीफइनल 25th दिसंबर 2019 को भोपाल मे होगा और finale 5th to10th January 2020 को मुम्बई मे होगा म्यूजिक रिलीज़ कार्यक्रम मे समाजसेवी श्री हरजेश राय सचदेवा, श्रीमति रुचिका सचदेवा, समाजसेवी अमरीश पटेल और मिस राइजिंग एशिया व मिस सेंट्रल इंडिया 2019 डॉ. नूपुर सक्सेना और समाजसेवी श्री रमन भगत, श्रीमति आशा गोस्वामी प्रमुख रूप से उपस्थित थे
मन्नत-feel the love " बॉलीवुड गीत Online Release इंडियन सरगम - Singing कम्पटीशन के जरिये मिलेगा बॉलीवुड में अवसर भोपाल