भोपाल गैमन इंडिया ने वर्ष 2011 से अब तक भोपाल के सृष्टि CBD प्रोजेक्ट के नाम पर: 1. लगभग 2000 करोड़ की शासकीय सम्पति का क्रय किया लगभग 1800 करोड़ की शासकीय सम्पति छलपूर्वक संगी कंपनी सोनी मोनी Developers मुंबई के नाम की BMC जैसी सरकारी संस्थाओ को करोड़ों रुपए का टैक्स नहीं दिया घर खरीददारों से सर्विस टैक्स एवम VAT की वसूली कर उसे शासन को जमा नही करवाया और केंद्र सरकार को अरबों रुपय की हानि पंहुचायी, 5. प्रोजेक्ट को अधूरा छोड़ घर मांगने अथवा एमपी रेरा में न्याय की गुहार लगाने वाले पीड़ितों को डराया- धमकाया ईन सबके प्रमाणित दस्तावेजों के बारम्बार प्राप्त करने के बावजूद मध्य प्रदेश शासन द्वारा गैमन इंडिया /सोनी मोनी डेवेलपर्स के विरुद्ध कोई कठोर कार्यवाही नहीं की गयी गैमन इंडिया एवं सोनी मोनी डेवेलपर्स कंपनी द्वारा बनाई गयी दीपमाला इंफ्रास्ट्रक्चर कम्पनी के विरुद्ध धोखे में फंसे घर खरीददारों ने 2017 से हर कोर्ट, एमपी रेरा, मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री, प्रदेश के हर मंत्री, एवं उच्चतम अधिकारीयों से गैमन एवं सोनी मोनी की अनवरत शिकायत एवं इनके विरुद्ध न्यायोचित कार्यवाही, व पीड़ितों के लिए न्याय की प्रार्थना की है. आज तारीख तक हर न्याय देने वाली संस्थाओं एवं मंत्री/अधिकारीयों के न्यायलय/ दफ्तरों में ऐसी हर शिकायत "लंबित" ही है.
बीजेपी शासनकाल में कैबिनेट में गैमन से प्रोजेक्ट में देरी के चलते 25 करोड़ रुपए की पेनल्टी लगाने का प्रस्ताव रखा गया था, जिसे एक आईएएस अधिकारी द्वारा हटा दिया गया था. नई कांग्रेस सरकार भी इस सबसे बड़े शासन से किये गए छल को लेकर पूर्णतः चुप समय आ गया है जब हम गैमन पीड़ित अपनी हर शिकायत से प्रदेश व देश के सम्पूर्ण प्रबुद्ध समाज व मीडिया को तमाम तथ्य दस्तावेजों एवं प्रमाणों के साथ उपलब्ध करा दें.
प्रामाणिक दस्तावेजों एवं तथ्यों की लिस्ट: गैमन इंडिया ने सोनी मोनी कम्पनी के साथ मिल कर सृष्टि CBD प्रोजेक्ट के लिए स्पेशल पर्पस कंपनी दीपमाला बनाई जिसका आज तारीख में 77% हिस्सा गैमन इंडिया का एवं 23% हिस्सा सोनी मोनी कम्पनी का है. इस तरह दीपमाला कंपनी केवल प्रोजेक्ट का कार्य पूर्ण करने के लिए गैमन इंडिया के द्वारा निर्मित उसकी एक छोटी इकाई/ सब्सिडी के रूप में गैमन इंडिया की वेबसाइट पर भी परिलिक्षित होती है जिसका पूर्ण स्वामित्व और नियंत्रण गैमन इंडिया कंपनी के पास सदैव रहा है. (COPY) घर खरीददारों को फ्लैट बुक करते समय जो ब्रोशर दिखाया गया था उसमे गैमन इंडिया लिखा हुआ था तथा उन्होने गैमन इंडिया का प्रोजेक्ट जानकर ही फ्लैट की बुकिंग की थी. (Copy)BMC द्वारा टैक्स के विरुद्ध सम्पूर्ण प्रोजेक्ट की कुर्की की कार्यवाही की गयी. (Copy)विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार गैमन/सोनी मोनी/दीपमाला द्वारा घर खरीददारों से पूर्व-नियोजित रूप से वैट एवं सर्विस टैक्स के नाम पर वसूली गयी बड़ी राशि शासकीय विभाग मे जमा नहीं कि है. इस वसूली के लिखित प्रमाण संलग्न हैं व प्रबुद्ध जनता से निवेदन है की शासकीय संस्थाओं से इसकी जानकारी प्राप्त करें व मीडिया द्वारा सम्पूर्ण देश को को अवगत कराएं। (Copy) ईस प्रकरण में सबसे बड़ी लूट मध्य प्रदेश सरकार के साथ की गयी है. दीपमाला के अधूरे छोड़े सृष्टि CBD प्रोजेक्ट, जो की एक शासकीय प्रोजेक्ट है, की बेहद कीमती लगभग 1800 करोड़ की प्रॉपर्टी सोनी मोनी औने-पौने दामों में स्थानांतरित कर ली है.(Copy)उक्त 121 सम्पतियों विस्तृत की जानकारी प्रदेश के मुख्य सचिव को देकर आगाह कर दिया गया है. यह जानकारी प्राप्त करना भी उचित होगा की उक्त सम्पत्तियाँ किस दाम पर ट्रांसफर हुईं, और क्या इस तरह के हस्तांतरण में रजिस्ट्रार ऑफिस द्वारा सोनी मोनी को किसी प्रकार का अवैधानिक सहयोग भी किया गया है? अथवा क्या इन बेशकीमती सम्पत्तियों को सस्ते में हस्तांतरित कर के सोनी मोनी द्वारा मध्य प्रदेश शासन से एक और बड़ा घोटाला किया गया है? कार्यवाही? निल बटा सन्नाटा!!ज्ञात हो की इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने सोनी मोनी कम्पनी के विरुद्ध गंभीर वित्तीय डिफ़ॉल्ट करने के चलते इस की मुंबई स्थित तमाम सम्पत्तियों की कुर्की के आदेश दे दिए हैं. (Copy)गैमन इंडिया देश के विभिन्न बैंको के 7000 करोड़ रुपए का डिफाल्टर है और NCLT द्वारा अभिजीत राजन व उनके सभी डायरेक्टर्स के विरुद्ध विदेश जाने पर पाबन्दी लगायी गयी है. वास्तविक घर खरीददारों का सारा धन गैमन इंडिया के पास चला गया है एवं मध्य प्रदेश सरकार की शासकीय संपत्ति जो की प्रोजेक्ट कि है, सोनी-मोनी कंपनी के पास चली गई है और बची संपत्ति बैंको मे बंधक है। हमारी प्रार्थना मध्य प्रदेश और देश के जागरूक नागरिकों से, समाज के प्रबुद्ध-जनों से है, की जिस प्रकार जेसिका लाला व अन्य इस तरह के मामलों में समाज एवं जुझारू मीडिया ने कानून व्यवस्था की कमज़ोरी को भांपते हुए इन मामलों के तथ्य पब्लिक को उजागर कर देश की न्यायपालिका से न्याय करवाया - उसी तरह गैमन/सृष्टि CBD मामले में भी न्याय करवाएं.समय समय पर मीडिया ने अपने बल का सदुपयोग कर के हम जैसे कई पीड़ितों को न्याय दिलाया है. हमारा प्रदेश एवं देश के प्रबुद्ध जनता व मीडिया से निवेदन है - इस धोखाधड़ी के बड़े चक्र्व्यूह के विरुद्ध मैदान में उतर जाएँ - न्याय होगा और तुरंत होगा
भोपाल चंद्रा अरोरा का आरोप गैमन इंडिया ने वर्ष 2011 से अब तक भोपाल के सृष्टि CBD प्रोजेक्ट के नाम पर: 1. लगभग 2000 करोड़ की शासकीय सम्पति का क्रय किया लगभग 1800 करोड़ की शासकीय सम्पति छलपूर्वक संगी कंपनी सोनी मोनी Developers मुंबई के नाम की BMC जैसी सरकारी संस्थाओ को करोड़ों रुपए का टैक्स नहीं दिया