भोपाल क्राइम ब्रान्च ने संदेश जैन की टीम द्वारा रिटायर व्याख्याता के एटीएम कार्ड से दो लाख रूपये की धोखाधडी करने वाले आरोपी को गिरफतार किया

भोपाल सायबर क्राइम ब्रांच उप पुलिस महानिरीक्षक(शहर) भोपाल श्री इरशाद वली के द्वारा दिये गये निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सायबर क्राइम ब्रान्च संदेश जैन की टीम द्वारा रिटायर व्याख्याता के एटीएम कार्ड से दो लाख रूपये की धोखाधडी करने वाले आरोपी को गिरफतार किया गया है।   घटनाक्रम- आवेदक अजय निगम रिटायर व्याख्याता महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज छिन्दवाडा का षिकायत आवेदन पत्र अज्ञात व्यक्ति के द्वारा फरियादी के एसबीआई एटीएम कार्ड से पेटीएम एवं अन्य ऑनलाइन शॉपिंग बेवसाइट से दो लाख रूपये निकालने के संबंध में षिकायत आवेदन प्रस्तुत किया गया। दौराने षिकायत जॉच पेटीएम अमेजन एवं फ्लिपकार्ट से फरियादी के एटीएम कार्ड से खरीदारी के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई जिसमें 9630280456 से खरीदारी करना पाया गया। मोबाइल नंबर की जॉच की गई जिसमें मोबाइल नंबर 9630280456 का उपयोगकर्ता विजय कुमार चौधरी पिता कैलाष चौधरी उम्र-22 वर्ष निवासी ग्राम रजाडा थाना मोहखेड जिला छिन्दवाडा का होना पाया गया। षिकायत आवेदन में आये तथ्यो एवं प्राप्त जानकारी के आधार पर अनावेदक विजय कुमार चौधरी के विरूद्व धारा 420, भादवि तथा 66डी आईटी एक्ट का अपराध पंजीबद्व किया गया। पुलिस कार्यवाहीः-  सायबर क्राइम जिला भोपाल की टीम द्वारा अपराध कायमी के पष्चात आरोपी विजय कुमार चौधरी पिता कैलाष चौधरी उम्र-22 वर्ष निवासी ग्राम रजाडा थाना मोहखेड जिला छिन्दवाडा की तलाष पतारसी कर गिरफतार किया गया एवं आरोपी से प्रकरण में 01 लेपटॉप, 02 मोबाईल, 01 हाथ घडी सहित लगभग 1 लाख रूपये का सामान जप्त किया गया है। तरीका वारदातः-  आरोपी विजय कुमार चौधरी पिता कैलाष चौधरी उम्र-22 वर्ष निवासी ग्राम रजाडा थाना मोहखेड जिला छिन्दवाडा का फरियादी अजय निगम के घर पर आना जाना था अनावेदक ने आवेदक को भरोसे में लेकर आवेदक के एटीएम कार्ड का नंबर एवं पिन नंबर प्राप्त करने के पष्चात आवेदक के एटीएम कार्ड से 2 लाख रूपये की खरादारी कर ली।  पकडे गये आरोपी का विवरण एवं आपराधिक रिकार्डः-01- विजय कुमार चौधरी पिता कैलाष चौधरी उम्र-22 वर्ष निवासी ग्राम रजाडा थाना मोहखेड जिला छिन्दवाडा,स्नातक


कार्य- खेती किसानी।