भोपाल झारखंड का चुनाव पर गृहमंत्री बाला बच्चन का बयान।बीजेपी की गलत नीतियों से बदलने लगे हैं परिणाम।बीजेपी की उल्टी गिनती शुरू हुई है, एक और राज्य उनके हाथों से जा रहा है।धारा 144 के बाद मार्च पर बोले बाला बच्चन।ये मुख्यमंत्री ध्यान रखेंगे कि प्रदेश और देश के बीच में क्या हो सकता है, वो काफी अनुभवी है।बालिकाओं के गायब होने पर बोले वाला बच्चन, 7851 बालिकाएं गायब। ये बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए, इस पर और कसावट करेंगे कि इस तरह की घटनाएं ना हो।जबलपुर में हुए विवाद पर बोले गृहमंत्री, कई लोगों पर कार्रवाई भी हुई है ,मॉनिटरिंग में चल रही है ,हालत बिगड़ने नहीं दिए जाएंगे।सिंधिया के राज्यसभा मामले पर बोले बाला बच्चन, यह सिंधिया जी के बीच का मामला है क्या वह जाना चाहेंगे।और यह हाईकमान और सिंधिया जी के बीच में है मैं फालतू की बात क्यों करूं।साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के वायरल वीडियो पर बोले गृहमंत्री।जनप्रतिनिधि को जनता के साथ ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए।अगर फर्जी सर्टिफिकेट लगाया था और वह जांच में गलत पाया गया इसलिए कार्रवाई हुई है।कांग्रेस विधायक जज्जी मामले पर बोले गृहमंत्री।फर्जी प्रमाण पत्र या किसी प्रकार की शिकायत अगर कोई लेकर आता है तो कार्रवाई सभी पर होती है।
भोपाल मध्यप्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चा का बयान बीजेपी की उल्टी गिनती शुरू हुई झारखंड राज्य उनके हाथों से जा रहा है