दाउदी बोहरा समाज के धर्मगुरु डॉ सैयदना मुफ़्फ़दल सैफुद्दीन साहब की 76 वी एवम उनके पिता डॉ सैयदना मोहम्मद बुरहान उददीन साहब की 108 वी सालगिरह के अवसर पर पचोर दाउदी बोहरा समाज ने शासकीय अस्पताल में सामाजिक डायबिटीज केम्प लगाया एवम मरीज़ों को फल और बिस्कुट के पैकेट वितरित किये
इस अवसर पर कांग्रेस नेता बुरहान उददीन सैफ़ी डॉ अंसारी साहब ,डॉ देवांग शर्मा जी ,मुल्ला शब्बर हुसैन अब्बास सैफ़ी ,कमरुद्दीन भाई ,हसन भाई, असगर अली ,मुस्तफा , अली असगर सैफ़ी ,सैफुद्दीन खातून सिस्टर,पाटीदार सिस्टर, आरिफ भाई सहित अस्पताल स्टॉफ़ उपस्थित रहा!
भोपाल पचोर-सैयदना साहब की सालगिरह पर किये फल वितरित एवम लगाया डायबिटीज़ केम्प