भोपाल पुलिस जप्तसुदा वाहन व 34 आबकारी एक्ट में जप्त अवैध शराब के निराकरण हेतु हेडमोहर्रिर की बैठक

भोपाल पुलिस 25 पुलिस एक्ट, 41(1-4), 102 crpc में जप्तसुदा वाहन व 34 आबकारी एक्ट में जप्त अवैध शराब के निराकरण हेतु हेडमोहर्रिर की बैठक: डीआईजी शहर श्री इरशाद वली द्वारा ज़िले के थानों में 25 पुलिस एक्ट व  41(1-4)crpc, 102crpc में जप्तसुदा वाहनों एवं 34 आबकारी एक्ट में बरामद शराब को विशेष अभियान के तहत निराकरण करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए हैं।उक्त निर्देशों के पालन में प्रभारी अधिकारी एएसपी जोन-4 श्री दिनेश कुमार कौशल द्वारा जिले के सभी थानों के हेडमोहर्रिर की आज दोपहर पुलिस कंट्रोल में बैठक आयोजित की गई, जिसमें करीब 40 हेडमोहर्रिर शामिल हुए।श्री कौशल ने हेडमोहर्रिर को सम्बोधित कर निर्देशित किया कि अभी तक जिन थानों के वाहनों की नीलामी कार्यवाही नही हुई है व उनमें क्या दिक्कत आ रही है, ऐसे सभी थाने उक्त कार्यवाही शीघ्र करवाए एवं इसके बाद 41(1-4), 102crpc में जप्तसुदा वाहनों व 34 आबकारी एक्ट में जप्तसुदा शराब के निराकरण की कार्यवाही हेतु सभी जरूरी औपचारिकता अतिशीघ्र पूरी करें ताकि शीघ्रता से नीलामी व नष्टीकरण की कार्यवाही की जा सके।


Popular posts
पचोर- विचार क्रांति अभियान शाखा पचोर  द्वारा कोरोना की रोकथाम हेतु लगे हुए सफाई कर्मचारियों को किया गया सम्मानित
Image
पचोर थाना प्रभारी के निर्देश पर आरक्षण ने बाटे मास्क और दी घरों में रहने की हिदायत
Image
भोपाल शाहजहानाबाद पुलिस ने पान मसाला तस्कर को किया गिरफ्तार भारी मात्रा में बीड़ी सिगरेट राजश्री बरामद
Image
केरल राहुल गांधी ने केरल के वायनाड और कोझिकोड में सभा की और कार्यकर्ताओं से मिले
Image
भोपाल गैस त्रासदी की 35 वी बरसी पर श्रधांजलि सभा जहरीली गैस कांड संघर्ष मोर्चा राजीव स्मृति गैस पीड़ित पुनर्वास केंद्र एवं जन शिक्षण संस्थान द्वारा रखी गई मंत्री पी.सी शर्मा ने किया ऑनलाइन पीटिशन का समर्थन 
Image