भोपाल थाना हनुमानगंज कार का कॉच तोड़कर लेपटॉप चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार को पुलिस ने   किया गिरफ्तार

भोपाल थाना हनुमानगंज कार का कॉच तोडकर लेपटॉप चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार को पुलिस ने   किया गिरफ्तार इरशाद वली एवं पुलिस अधीक्षक उत्तर भोपाल श्री शैलेन्द्र चौहान द्वारा चोरी की घटनाओ में अंकुश रखने एवं चोरी के प्रकरणो में अपराधियो की तलाश पतारषी करने आवष्यक दिषा निर्देश दिये गये थे, प्राप्त निर्देष के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनु व्यास एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री एस.पी. अहरवाल द्वारा अधीनस्थ थाना प्रभारियो को निर्देषो का अक्षरस पालन सुनिष्चित करने अवगत कराया गया था प्राप्त निर्देश के पालन में थाना प्रभारी हनुमानगंज, महेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा मुखबिर तंत्र विकसित किया गया जिसके परिणाम स्वरूप दिनांक 02.12.19 को जरिये मुखबिर सूचना मिली की एक व्यक्ति काले रंग का बैग जिसमें लैपटॉप रखा है, जिसे कम कीमत में बेचने का कह रहा है, उक्त लेपटाप चोरी का होना प्रतीत होता है, प्राप्त सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह ठाकुर थाना हनुमानगंज भोपाल द्वारा उनि. विजय भामरे के कुषल नेतृत्व में मुताबिक सूचना बताऐ स्थान पर टीम रवाना की गई गई, उक्त टीम द्वारा मुताबिक सूचना बताऐ स्थान पर संदेही को योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर पकडा नाम पता पूछने पर संदेही ने पुलिस टीम को काफी गुमराह करने का असफल प्रयास करता रहा किन्तु वह अपने मंसूबे पर कामयाब न होता देख संदेही/आरोपी ने अपना नाम मोह. इरफान पिता मोह. सलीम निवासी फैजान शादी हाल के पास काजी कैम्प भोपाल का होना बताते हुए कब्जे में मिले बैंग व उसमें रखा लेपटाप तथा अन्य कागजात दिनांक 30.11.19 की शाम 05 बजे से 06 बजे के बीच हमीदिया रोड अल्पना टाकीज के पास खडी कार का कॉच तोडकर उसमें रखा बैंग जिसमें लैपटाप/चार्जर एवं अन्य कागजात रखे थे को चोरी करने बात स्वीकारते हुए बीती रात (दिनांक 28.29.11.19 की मध्य रात्रि) कबाडखाना स्थिति कूलर के कारखाने में बारदात करना स्वीकार किया आरोपी इरफान द्वारा बताई घटना एवं जप्त बैंग व उसमें रखे लैपटॉप चार्जर सहित दस्तावेजो के संबंध में थाना हनुमानगंज पर अप.क्र. 670/19 धारा 379 भादवि. एवं अप.क्र. 663/19 धारा 457,380,511 भादवि. का पंजीबद्ध होने से आरोपी को उक्त मामलो में गिरप्तार किया गया है, जिसे आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेष किया जा रहा है, आरोपी के विरूद्ध थाना हनुमानगंज के साथ-2 भोपाल शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रो में भी पूर्व से चोरी के प्रकरण दर्ज है । भूमिका - वरिष्ट अधिकारियो के मार्गदर्षन में की गई उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना हनुमानगंज श्री महेन्द्र सिंह ठाकुर, संयुक्त टीम में रहे उनि. विजय भामरे, सउनि. मुन्नालाल, आर.जयदीप रघुवंषी, आर.नवल मीणा, आर. षिवप्रताप की सराहनीय भूमिका रही है ।