सीएम कमलनाथ ने बाबुलाल गौर को दी श्रधांजलि बाबुलाल गौर का सरल स्वभाव के थे उसके स्वभाव के चलते इतने बार चुने गए स्वर्गीय कैलाश जोशी ने मुख्यमंत्री के तौर पर प्रदेश की सेवा की स्वर्गीय सुष्मिता स्वराज से बहुत जुड़ी बहुत सारी चर्चा याद आती है सुष्मिता स्वराज जब विदेश मंत्री थी तब विदेश में रहने वाले भारतीयों की हर संभव मदद करती थी अरुण जेटली महान व्यक्ति थे मैं उन्हें छात्र जीवन से जनता था उनका लक्ष्य था कि राज्यसभा में कोई तनाव न हो उन्होंने अपनी छात्र जीवन से राजनीति चालू की थी अंत मे उनकी बीमारी हमसे दूर ले गई राम जेठमलानी देश के प्रख्यात वकील थे,उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा.
भोपाल विधानसभा मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ ने कैलाश जोशी बाबुलाल गौर को दी श्रधांजलि