प्रख्यात शायर जनाब कृष्णबिहारी नूर साहब की याद में सम्मान आयोजन में भोपाल के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सैयद आबिद हुसैन को उर्फ बजरंगी भाईजान
को 22 दिसंबर 2019 को "नवसृजन प्रतिबिम्ब" कार्यक्रम में इंदौर म.प्र. में पंकज पालास, डॉ नुसरत मेहदी, हुसैन अहमद शान, सतलज राहत, और जयहिंद स्वत्रंत, के हाथों सम्मानित किया गया । ग़ैरतलब है कि आबिद हुसैन विदेश में फसे लोगो के लिए लंबे समय से काम करते हैं और अभी तक 30 से ज़्यादा लोगो की विदेश में मदद करवा कर भारत लाने में सफल हो चुके हैं