लायंस क्लब के सदस्य लीडरशिप सर्टिफिकेट से सम्मानित
द इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 3233 जी 2 की नन्दन रिज़ॉर्ट भोपाल में डिस्ट्रिक्ट लेवल लीडरशिप इन्स्टिट्यूट दिनांक 4 व 5 जनवरी 2020 को आयोजित की गयीं जिसमे 103 लायन लीडर्स ने भाग लिया। इस वर्कशॉप में नेतृत्व अनुशासन व्यक्तित्व विकास कम्युनिकेशन स्किल आदि विषयों पर देश की प्रसिद्ध विषय विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिए गए । इस संदर्भ में लायंस क्लब भोपाल ग्लोरीयस की अध्य़क्ष लायन डा अंशु सिंह ने बताया कि डी एल एल आई लायनवाद की एक महत्वपूर्ण सीढ़ी है । और इसके द्वारा ही हम स्वयं को सक्षम बनाकर समाज को सक्षम बनाने हेतु तैयार कर सकेंगे । डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एम जे एफ लायन आर जी पाठक जी के कुशल नेतृत्व में प्रशिक्षित लायन अपने अपने क्षेत्रों में उत्तम प्रदर्शन करेंगे ऐसी शुभकामनाएँ प्रेषित हैं ।
भोपाल लायंस क्लब के सदस्य लीडरशिप सर्टिफिकेट से सम्मानित