भोपाल में सीए एनआरसी बिल के खिलाफ आज फिर हज़ारो लोगो ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया

नागरिक संशोधन बिल को लेकर आज फिर राजधानी भोपाल में हजारों की तादाद में लोग सड़कों पर देखे गए,, दरअसल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सीए एनआरसी बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रही है,, 1 जनवरी से इकबाल मैदान में सत्याग्रह चल रहा है तो वही डीआईजी बंगले चौराहे से रैली के रूप में प्रदर्शनकारी हजारों की तादाद में देखे गए और भोपाल टॉकीज चौराहे पर इसका समापन  हुआ,, खास बात यह रही कि इस विरोध प्रदर्शन में सभी धर्मों के लोग मौजूद रहे उनकी एक ही आवाज नारे के रूप में गूंजती सुनाई दी अगर कोई कानून लाना ही है तो डीएनए के आधार पर लाना होगा क्योंकि हिंदू हो या मुस्लिम या कोई और धर्म सभी का डीएनए एक ही है,,


Popular posts
पचोर- विचार क्रांति अभियान शाखा पचोर  द्वारा कोरोना की रोकथाम हेतु लगे हुए सफाई कर्मचारियों को किया गया सम्मानित
Image
पचोर थाना प्रभारी के निर्देश पर आरक्षण ने बाटे मास्क और दी घरों में रहने की हिदायत
Image
भोपाल शाहजहानाबाद पुलिस ने पान मसाला तस्कर को किया गिरफ्तार भारी मात्रा में बीड़ी सिगरेट राजश्री बरामद
Image
केरल राहुल गांधी ने केरल के वायनाड और कोझिकोड में सभा की और कार्यकर्ताओं से मिले
Image
भोपाल गैस त्रासदी की 35 वी बरसी पर श्रधांजलि सभा जहरीली गैस कांड संघर्ष मोर्चा राजीव स्मृति गैस पीड़ित पुनर्वास केंद्र एवं जन शिक्षण संस्थान द्वारा रखी गई मंत्री पी.सी शर्मा ने किया ऑनलाइन पीटिशन का समर्थन 
Image