भोपाल पुलिस उप महानिरीक्षक भोपाल (शहर) श्री इरशाद वली द्वारा अवैध मादक पदार्थ विक्रय करने वाले एवं गुण्डा बदमाशो के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है। उक्त तारतम्य में थाना हबीबगंज को दिनांक 02/01/2020 मुखविर की सूचना प्राप्त हुई कि 11 नम्बर बस स्टाप पर एक व्यक्ति देशी कट्टा लहरा रहा है, सूचना पर थाना हबीबगंज पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर हमराह स्टाफ आरोपी आरिफ कुरेशी उर्फ बकरा पिता नबाब खान उम्र 29 साल निवासी झुग्गी नम्बर 147 सुदामा नगर थाना कमला नगर भोपाल को घेराबंदी कर पकडा, जिसके पास से अवैध रूप से रखे 01 पिस्टल मय मैगजीन व दो जिन्दा कारतूस मिला जो जप्त कर आरोपी को गिरफतार कर अपराध क्र 04/19 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। उक्त आरोपी के पास मिली मोटर साइकल क्र MP04NN2533 की तलाशी लेने पर मोटर साइकल के साइड बैंग मे अवैध रूप से 03 किलो 500 ग्राम गांजा रखा मिला जो जप्त कर आरोपी को गिरफतार कर अपराध क्र 05/19 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। तरीका वारदात- आरोपी आरिफ कुरेशी उर्फ बकरा पिता नबाब खान उम्र 29 साल निवासी झुग्गी नम्बर 147 सुदामा नगर थाना कमला नगर भोपाल द्वारा बाहर से गांजा लाकर झुग्गी झोपडी क्षेत्र मे मोटर साइकल से घूमकर विक्रय करता था जिसके स्त्रोत के संबंध मे पूछताछ की जा रही है।भूमिका – उनि नागेन्द्र शुक्ला, उनि शिवराज सिहं चौहान, सउनि वी.पी विश्नकर्मा, प्र.आर. ओमपाल, आर. कुलदीप, आर. धीरेन्द्र आर. सर्वेश आर. राहुल राय की मुख्य भूमिका रही।आरोपी का आपराधिक रिकार्ड:-1 459/15 294,323,342,506,34 भादवि थाना कमला नगर।2 816/18 452,294,323,506,34 भादवि थाना कमला नगर।
भोपाल थाना हबीबगंज पुलिस ने कट्टा लहराने वाले आरोपी को गांजा सहित किया गिरफतार