भोपाल थाना परवलिया सडक पुलिस ने पकड़ी अवैध 54 लीटर मदिरा कीमती 24000 हजार रूपये की शराब आरोपी गिरफ्तार

घटना विवरण:  पुलिस उप महानिरीक्षक शहर श्री इरशाद वली, पुलिस अधीक्षक (उत्तर) श्री शैलेन्द सिह चौहान के निर्देशन व अति पुलिस अधीक्षक जोन 04 श्री दिनेश कुमार कौशल के मार्गदर्शन में एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बैरागढ श्री दीपक नायक के नेतृत्व मे शराब तस्करो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के तारतम्य मे दिनाँक 04/01/20 को मुखबिर सूचना पर रवाना होकर ग्राम नीलबड मे आरोपी जमील खाँ पिता रूस्तम खाँ उम 35 साल निवासी ग्राम नीलबड के टपरे की घेराबंदी कर पकडा जिसकी तलाशी लेने पर टपरे से 54 लीटर अवैध मंदिरा कीमती 24 हजार रूपये की पकडी आरोपी जमील शातिर किस्म का आरोपी है जिसका आपराधिक रिकार्ड थाना परवलिया सडक के अप.क. 170/09 धारा 294,323,506,35 भादवि एवं थाना खजूरी सडक के अप.क 328/18 धारा 429 भादवि धारा 5 म.प्र  गौवंश प्रतिषेध अधिनियम 2004 एवं थाना परवलिया सडक के इस्तगासा कमाँक 275/09 धारा 107,116(3) जाफौ एवं इस्तगासा कमाँक 41/18 धारा 110 जाफौ एंव थाना परवलिया सडक के इस्तगासा कमाँक 02/18 धारा 3(2) राष्टीय सुरक्षा अधिनियम 1980 है 


नाम पता गिरफ्तार आरोपी 1 जमील खाँ पिता रूस्तम खाँ उम 35 साल निवासी ग्राम नीलबड थाना परवलिया सडक जिला भोपाल सराहनीय भूमिकाः थाना प्रभारी परवलिया सडक आर.के.मिश्रा ,उनि बी.एल.शाक्य ,प्र.आर 2500 विनोद सिह ,आर 3167 रंजीत भानेरिया योगदान रहा।