भोपाल थाना शाहजहाँनाबाद पुलिस ने मादक पदार्थ (चरस) तस्कर यासीन को किया गिरफ्तार, 40 हजार रुपये कीमती 186 ग्राम चरस बरामद

भोपाल : दिनांक 04 जनवरी 2020 - शहर में फेलते जा रहे अवैध मादक पदार्थो के व्यवसाय पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक शहर श्री इरशाद वली द्वारा प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।उक्त तारतम्य पुलिस अधीक्षक (उत्तर) क्षेत्र श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-03 श्री मनु व्यास के मार्गदर्शन में व नगर पुलिस अधीक्षक शाहजहाँनाबाद सम्भाग श्री नागेन्द्र पटेरिया के नेतृत्व में दिनाँक 04/01/2020 को थाना शाहजहाँनाबाद निरीक्षक जहीर खाँन द्वारा एक टीम गठित कर कब्रिस्तान के पास बाग मुन्शी हुसैन खाँ शाहजहाँनाबाद भोपाल से आरोपी यासीन खांन पिता मम्मू खाँन उम्र -31 साल निवासी 65 बाग मुन्शी हुसैन खाँ छुट्टन बी की मस्जिद के पास शाहजहाँनाबाद भोपाल को अवैध रूप से मादक पदार्थ (चरस) बेचते पडकने मे सफलता प्राप्त की गयी। जिसके कब्जे से कुल मादक पदार्थ चरस 186 ग्राम कीमती लगभग 40,000/- रूपये का होना पाया गया। आरोपी यासीन को गिरफ्तार किया गया।  


 सराहनीय योगदान निरीक्षक थाना प्रभारी जहीर खाँन, उनि. राघवेन्द्र सिंह सिकरवार, पउनि. योगिता जैन, सउनि. जनार्दन प्रसाद मिश्रा, आरक्षक 1124 नीलेश व्यास, आरक्षक 1268 उमेश भदौरिया, आरक्षक 2895 भानू प्रताप सिंह, आरक्षक 3144 प्रवीण मेहरा, आरक्षक 1199 योगेश मालवीय, आरक्षक 3458 मुकेश कुमार, आरक्षक 3417 आशीष वर्मा, आरक्षक 649 देवेन्द्र विनरोटिया की उक्त कार्य में मुख्य भूमिका रही है।