निरीक्षक अशोक कुमार, प्रबन्धक थाना चान्दहट ने बताया कि दिनांक 02.04.18 को चान्दहट थाना के ईलाका के गांव खटका व सुल्तापूर के बीच अवैध खन्न करने वालों के टैक्टर टाली को रोककर पर पुलिस पार्टी पर हमला करने व सरकारी गाडियों के शीशे तोडने के एक मामले मे चान्दहट थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर आरोपी महिपाल पुत्र पदमा निवासी सुल्तानपूर को धान मील पलवल के पास से दिनांक 01.01.20 को गिरफतार किया है। आरोपी इस मामले मे कोर्ट से दिनांक 21.11.19 को उद् घोषित अपराधी करार हो चुका है। पुछताछ मे आरोपी ने अपने अपराध को स्वीकार किया। आरोपी से वारदात मे प्रयोग की गई लाठी बरामद की गई। इस मामले मे आरोपी अजीत व ओमप्रकाश को पुलिस पहले की गिरफतार कर चुकी है। आज पेश अदालत करके जेल भेज दिया गया। अन्य 4 आरोपी इस केश मे कोर्ट से उद् घोषित अपराधी घोषित हो चुके है। जिनकी गिरफतारी के लिये पुलिस लगातार रैड कर रही है।
पलवल शीतल कुमार सैनी- अवैध खन्न करने व पुलिस पार्टी पर लाठी डन्डों से हमला करने के मामले मे करीब 1 वर्ष 8 माह से फरार भगौडा आरोपी को पुलिस ने किया गिरफता