भोपाल : दिनांक 06 फरवरी 2020 - पुलिस उप महानिरीक्षक भोपाल (शहर) श्री इरशाद वली एवं पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान (उत्तर) भोपाल द्वारा असमाजिक/अपराधिक तत्वो पर सतत निगाह रखते हुए अवैध शस्त्रधारियो की धरपकड कर आवष्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, प्राप्त निर्देष के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनू व्यास जोन-03, नगर पुलिस अधीक्षक श्री एस.पी. अहरवाल हनुमानगंज संभाग भोपाल के निर्देषन में थाना प्रभारी श्री महेन्द्र सिंह ठाकुर थाना हनुमानगंज द्वारा अधीनस्थ पुलिस अधिकारी/कर्मचारियो को निर्देषानुसार कार्यवाही करने अवगत कराया गया वरिष्ट अधिकारियो के प्राप्त निर्देषो के पालन में थाना क्षेत्रार्न्तगत असमाजिक/अपराधिक तत्वो की धरपकड करने मुखबिर तंत्र विकसित किया गया जिसके परिणामस्वरूप दिनांक 05.02.2020 शाम करीब 21/10 बजे सूचना मिली की महाकाल मंदिर के पीछे दुलीचन्द्र का बाग, न्यू कबाडखाना भोपाल के पास संदेही व्यक्ति घटना वारदात करने की नियत से खडा है, प्राप्त सूचना की तस्दीक में थाना प्रभारी श्री महेन्द्र सिंह ठाकुर थाना हनुमानगंज द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए उनि. संजय दुबे के कुषल नेतृत्व में एक टीम गठित कर मुताबिक सूचना बताये स्थान पर रवाना किया, जिसके तारतम्य में उनि. संजय दुबे की टीम सूचना की तस्दीक करते हुए संदिग्ध अवस्था में खडे संदेही को योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी की जो पुलिस की भनक लगते एकदम से भागा जिसे पुलिस टीम द्वारा पकडा गया तलाषी लेने पर संदेही व्यक्ति के कमर में एक देषी कट्रटा मय जिंदा कारतूस के मिला नाम पता पूछने पर उक्त व्यक्ति ने अपना नाम शावर पिता सलीम खान निवासी म.नं. 42 गली नं. 02 दुलीचन्द्र का बाग छोला रोड भोपाल का होना बताया संदेही आरोपी के कब्जे में मिली देषी कट्टा मय जिंदा कारतूस को अपराध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट में जप्त कर आरोपी को गिरप्तार किया गया बाद आरोपी के विरूद्ध अप.क्र 120/20 पंजीबद्ध किया गया है, आरोपी के विरूद्ध पूर्व से गंभीर मामले दर्ज है, प्रकरण में गिरप्तार आरोपी को आज दिनांक 06.02.2020 को जे.आर. पर केन्द्रीय जेल भोपाल में दाखिल कराया गया है । थाना हनुमानगंज पुलिस द्वारा असमाजिक/अपराधिक तत्वो के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही की आमजन एवं स्थानीय व्यवसायियो द्वारा मुक्त कंठा से सराहना की जा रही है ।भूमिका - वरिष्ट अधिकारियो के मार्गदर्षन में की गई उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री महेन्द्र सिंह ठाकुर, उनि.संजय दुबे, उनि.अयाज चांदा,सउनि.घूमेन्द्र सिंह,प्र.आर.719 अजीत सिंह बघेल, आर.1687 अंकित सिंह ठाकुर, आर.1351 कृपाषंकर गौतम की मुख्य भूमिका रही है ।
भोपाल थाना हनुमानगंज पुलिस ने बदमाश को देशी कट्टा सहित गिरप्तार