भोपाल की अदिति अब दिखेगी बड़े पर्दे पर।
वेसे तो भोपाल को झीलों की नगरी से जाना जाता है पर आजकल भोपाल ने कई ऐसे आर्टिस्ट दिए जो की देश दुनिया मे अपनी अलग ही छाप छोड़ रहे है और दुनिया मे अपना ही नही भोपाल का नाम भी रोशन कर रहे है जी हा हम बात कर रहे है (अदिति पाल)की जो भोपाल शहर में पली बड़ी है बचपन से एक्टिंग मॉडलिंग का शौक रहा है अदिति ने मॉडलिंग से अपनी शुरुआत की और कई फैशन शो जीतकर अपने नाम किये हाल ही में एच एच फ़िल्म प्रोडक्शन में बनने वाली बॉलीवुड मूवी में जल्दी आपको बड़े पर्दे पर दिखाई देगी और अपनी एक्टिंग का ज़ोर दिखायेगी
Actress Aditi Pal भोपाल की अदिति अब दिखेगी बड़े पर्दे पर