आयुष्मान भारत शिविर में बड़ी संख्या में पहुंचे मरीज दो दिन चला शिविर आयुष्मान भारत योजना के तहत अहिंसा निकेतन समिति भोपाल और सर्च एंड रिसर्च भोपाल द्वारा आशा हॉस्पिटल मंडीदीप के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । यह शिविर 1 मार्च को ग्राम चीच में रखा गया था जिसमें 135 रजिस्ट्रेशन हुए 108 लोगों को योजनाओं का लाभ मिला ग्राम चीच में तीन व्यक्ति कैंसर के भी पाए गए l उसके बाद 2 मार्च कौ नसरुल्लागंज में पवार धर्मशाला में भी निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 115 लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ जिसमें मरीज की जांच एवं उनका इलाज किया गया जिसमें 115 मरीजों की जांच की गई थी 25 हड्डी के मरीज तीन कैंसर के मिले l नसरुल्लागंज एवं चीच दोनों जगह मिलाकर 223 व्यक्तियों को फायदा मिला lग्राम चीच में गांव वासियों और कांग्रेसी प्रदेश सचिव ममता कीर एवं पूरी टीम ने इसमें सहयोग प्रदान किया जबकि नसरुल्लागंज में कांग्रेस जिला महिला उपाध्यक्ष रमा पटेल का सहयोग रहा । रमा पटेल से पूछा कि आपको ऐसे कार्यक्रम करवाने में कैसा लगता है तो रमा पटेल ने बताया कि अगर में नगर वासियों की कुछ सेवा कर सकूं तो मुझे बहुत खुशी होती है ।नगर वासियों ने अहिंसा निकेतन समिति भोपाल और सर्च एंड रिसर्च द्वारा स्वास्थ्य शिविर के आयोजन की सराहना की और इसके लिए आशा हॉस्पिटल के सभी डॉक्टर एवं कर्मचारियों की बढ़ाई करते हुए कहा कि आप ऐसे ही हर माह एक ना एक कैंप लगाते रहे जिसमें लोगों की मदद भी हो सकेगी ।आशा हॉस्पिटल मंडीदीप टीम द्वारा डॉक्टरों की टीम ने मरीजों का चेकअप कर वजन बीपी नापा एवं दवाइयां वितरण की lडॉक्टरों की टीम मैं हड्डी विशेषज्ञ रोग एवं अन्य डॉक्टर विशेषज्ञ उपलब्ध थे जिसमें डॉक्टर मोनिका जैन,डॉक्टर राजीव जैन ,डॉक्टर आदिल बेग , डॉ मेहनाज ,डाक्टर मकसूद, डॉक्टर माजिद कुरेशी, गोपेन्द्र सिंह , जितेंद्र नागर, कंचन, एवं रवि कुशवाह उपस्थित थे । कांग्रेसी नेता रमा पटेल ने बताया कि शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ, महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, जनरल फिजीशियन के विशेष डाक्टरों द्वारा मरीजों का चेकअप किया गया । शिविर में आकर मरीजों ने मुफ्त इलाज का लाभ लिया नागर वासियों ने इस तरह के कार्यक्रम करने के लिए रमा पटेल का आभार व्यक्त किया ।
भोपाल अहिंसा निकेतन समिति भोपाल और सर्च एंड रिसर्च भोपाल द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ