कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए शासकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय भोपाल की टीम डॉ सुनीता तोमर जी सुप्रिडेंट के आदेशानुसार आज भोपाल ज्वाइंट कमिश्नर श्री अनिल द्विवेदी जी को होम्योपैथी प्रीवेंटिव आर्सेनिक एल्बम 30 मेडिसिन दी और कोरोनावायरस की रोकथाम के लिये सुझाव दिये:: जिसमे अगर किसी ब्यक्ति को ये लक्षण: बुखार, आना सिर दर्द,नाक बहना,जुकाम सांस लेने लेने में तकलीफ खांसी गले में खराश सीने में जकड़न अगर लक्षण पाये जाते है तो जिला चिकित्सालय जाकर टेस्ट कराये कोरोना वायरस के बचाव के लिए,संक्रमित व्यक्ति के निकट संपर्क में आने से बचें,नियमित रूप से दिन में कई बार हाथों को साबुन साफ पानी से धोएं ,बिना हाथ धोए अपनी आंख मुंह एवं नाक को न छुए,सन्क्रमित सामग्रियों के संपर्क में आने के बाद आंख नाक छूने से बचें, और मास्क का उपयोग करें दिन में बहार आने जाने के बाद सैनिटाइजर से हाथ धोएं,,, डा,मनोज सिंह सोलंकी ,डा नितिन गोयल जी के दुवारा सुझाव दिये
भोपाल कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए शासकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय भोपाल की टीम डॉ सुनीता तोमर जी सुप्रिडेंट के आदेशानुसार आज भोपाल ज्वाइंट कमिश्नर अनिल द्विवेदी जी को होम्योपैथी प्रीवेंटिव आर्सेनिक एल्बम 30 मेडिसिन दी और कोरोनावायरस की रोकथाम के लिये सुझाव दिये