क्राइस्ट चर्च के प्रमुख *फादर सी. पी. सिंह* की अगुवाई में, चर्च के सभी सदस्यों के सहयोग और दृढ़ संकल्प से इस सराहनीय कार्य को पूर्ण किया जा रहा है जिसमें प्रतिदिन 800 से 1000 जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन बनाकर, पूर्ण स्वच्छता और सतर्कता के साथ पैकिंग करके पैकेट वितरित किए जाते हैं।पास्टर शिखर सिंह, पास्टर प्रधान, भाई संदीप सिंह, भाई जयंत सिंह, भाई राजेश सिंह और भाई निशान्त कुमार नन्दा का इस समाज कल्याण कार्य के प्रति समर्पण सराहनीय है।
भोपाल क्राइस्ट चर्च गोविंदपुरा भेल भोपाल ने भारत स्काउट एवं गाइड मध्य प्रदेश के सहयोग से जरूरतमंदों और बेघर लोगों को रोज़ाना भोजन 800 लोगो को भोजन बाटने का काम करते है