भोपाल लेख आज इस उद्धरण से शुरू होकर, इसने मेरे दिल को छू लिया है और मेरी मानसिकता बदल गई है (निर्मला अन्थोनी)

भोपाल लेख आज इस उद्धरण से शुरू होकर, इसने मेरे दिल को छू लिया है और मेरी मानसिकता बदल गई है (निर्मला अन्थोनी)यदि आप करमा में विश्वास करते हैं तो आप जानते हैं कि ये हमारे अच्छे या बुरे कामो का प्रसाद है यह बहुत गलत समझा जाता है  कर्म दंड नहीं है, बल्कि आपको यह महसूस करने की अनुमति देता है कि आपने अन्य लोगों को कैसा महसूस कराया। सुखद या खेदित ज़िन्दगी गुलज़ार है। हम दुनिया को प्रभावित करते हैं चाहे वह शानदार या छोटे तरीके से हो। हम अपने आप को और दूसरों के साथ कैसे व्यवहार करते हैं यह एक ऐसा तरीका है जो हमारे जीवन और दूसरों पर प्रभाव डालता है। जब भी हम किसी के साथ बातचीत करते हैं, हम उनका समय और ऊर्जा उधार ले रहे होते हैं। जब हमने उनसे संपर्क किया था तो क्या  वे बेहतर हालत में थे नही थे तो आप ने उनके लिए क्या किया हालातो का सिर्फ आर्थिक आंकलन न मापिये अपितु शारीरिक और मानसिक और आध्यात्मिक   स्थिति को देखते हुए प्रेम और सहानुभूति रखे यही प्रेम की कुंजी है । और आप के श्रम का फल जो कर्म स्वरूप आप प्राप्त करते है।  रहें, सुरक्षित रहें, अपने आप को और अपने आसपास के लोगों को सुरक्षित रखें,


Popular posts
पचोर- विचार क्रांति अभियान शाखा पचोर  द्वारा कोरोना की रोकथाम हेतु लगे हुए सफाई कर्मचारियों को किया गया सम्मानित
Image
पचोर थाना प्रभारी के निर्देश पर आरक्षण ने बाटे मास्क और दी घरों में रहने की हिदायत
Image
भोपाल शाहजहानाबाद पुलिस ने पान मसाला तस्कर को किया गिरफ्तार भारी मात्रा में बीड़ी सिगरेट राजश्री बरामद
Image
केरल राहुल गांधी ने केरल के वायनाड और कोझिकोड में सभा की और कार्यकर्ताओं से मिले
Image
भोपाल गैस त्रासदी की 35 वी बरसी पर श्रधांजलि सभा जहरीली गैस कांड संघर्ष मोर्चा राजीव स्मृति गैस पीड़ित पुनर्वास केंद्र एवं जन शिक्षण संस्थान द्वारा रखी गई मंत्री पी.सी शर्मा ने किया ऑनलाइन पीटिशन का समर्थन 
Image