भोपाल ओड़िया छत्तीसगढ़ क्रिस्चियन फेलोशिप,(BOCCF) भेल,भोपाल ने भारत स्काउट एवं गाइड मध्य प्रदेश के सहयोग से जरूरतमंदों और वेघर लोगों के लिये एक हप्ताह का भोजन व्यवस्था का मुहैया करवाया। बी ओ सी सी ए परिवार में ओडिशा और छत्तीसगढ़ से आकर मध्य प्रदेश भोपाल तथा आसपास जिलों में कार्यरत हैं, उनके समूहों के सहयोग से यह सराहनीय कार्य किया गया।जिसमें प्रति दिन 1000 से अधिक जरूरतमंदो लोगों के लिये भोजन बनाकर पैकेट से अच्छी तरह पैकिंग करके बांटा जाता है।बी ओ सी सी एफ, परिवार ने अंधे भाई और बहनों को भी भोजन बस्तु का पैकेट बनाकर पहुँचाया और आगे भी ऐसे सहयोग के लिए प्रयास जारी रखेगा।पास्टर उमाकान्त नाग, भाई अर्पण बारीक, भाई एन एन चान्दु, भाई संजीव जेना, भाई संदीप सिंह, और भाई निशान्त कुमार नन्दा ने इस सराहनीय कार्य के लिये प्रति दिन समर्पित रहते हैं।जिला सचिव श्री गौरव शुक्ला द्वारा उनके द्वारा किए गए सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया और कहा की उनके सहयोग से हमारे अभियान को बल मिला है और अन्य संगठनों प्रबुद्ध जनों के लिए प्रेरणा दायक कार्य है उनके इस कार्य के लिए भोजन वितरण टीम आभारी है।धन्यवाद,निशान्त कुमार नन्दासदस्य (बी. ओ. सी. सी. एफ.)
भोपाल ओड़िया छत्तीसगढ़ क्रिस्चियन फेलोशिप,(BOCCF) भेल,भोपाल ने भारत स्काउट एवं गाइड मध्य प्रदेश के सहयोग से जरूरतमंदों और वेघर लोगों के लिये एक हप्ताह का भोजन व्यवस्था का मुहैया कराया