भोपाल सब्जी की किल्लत को दूर करने के लिए 8 ज़ोन में बाटा शहर को प्रशासन ने की नई व्यवस्था अलग-अलग गांव के किसान वेंडर के माध्यम से नगर निगम को बेच सकेंगे सब्जी।नीलबड़,ईंटखेड़ी, फंदा, परवलिया,समरधा,होशंगाबाद रोड, और जे के रोड स्थित मंडियों में पहुंचेंगे किसान।सुबह 6:00 बजे पहुंचाएंगे उगाई गई सब्जियां।सब्जियां एकत्रित कर वेंडर देंगे नगर निगम को।उसके बाद नगर निगम लोगों तक पहुंचाएगा सब्जी।
भोपाल सब्जी की किल्लत को दूर करने के लिए 8 ज़ोन में बाटा शहर को प्रशासन ने की नई व्यवस्था