राष्ट्रीय कार्यालय अखिल भारतीय गुर्जर महा सभा (स्थापना सन् 1908), गुर्जर भवन, कोटला, पट पड़ गंज, दिल्ली 110091. दिनांक 05. 05.2020 को अखिल भारतीय गुर्जर महा सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट स्व. श्री राम शरण भाटी जी की तहरवी का कार्यक्रम हवन आदि बहुत ही साधारण तरीके से लॉक डाउन एवं सोशल distancing के नियमों का पालन करते हुए उनके आवास ई - 88,ईस्ट विनोद नगर, दिल्ली - 110091 पर उनके परिवार के लोगों के साथ महा सभा के प्रधान राष्ट्रीय महासचिव श्री डॉ ज़िले सिंह जी, मैं (राम शरण नागर एडवोकेट राष्ट्रीय महा सचिव एवं कोषाध्यक्ष), राम केश चौधरी राष्ट्रीय महासचिव, गजराज भाटी राष्ट्रीय सचिव, श्री वीरेंद्र बीधुदी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, श्री दिनेश गुर्जर छपराना उ प्र अध्यक्ष, चौ इंद्र राज बीधुदी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष, श्री राजू भाटी पाली ज़िला अध्यक्ष गौतमबुद्ध नगर उ प्र ने सम्पूर्ण किया l इसके पश्चात उक्त सभी पदाधिकारी महा सभा के कार्यालय में उपीस्थित हुए तथा अपने स्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राम शरण भाटी जी की मृत्यु के संबंध में एवं उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया और परम पिता परमेश्वर उनकी सद्गति के लिए प्रार्थना की गई l आज ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई l बैठक में उपस्थित लोगों के अलावा हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ आदि प्रांतों के प्रदेश अध्यक्षों से महासभा के अध्यक्ष की नियुक्ति के संबंध में चर्चा मोबाइल फोन से की गई l सभी लोगों ने सर्व सम्मति से राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री डॉ रामकिशोर दोगने पूर्व विधायक हरदा, मध्य प्रदेश को महासभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया l
दिनाँक :- 08/05/2020
डॉ. जिले राम सिंह
महामंत्री
अखिल भारतीय गुर्जर महासभा
नई दिल्ली
अखिल भारतीय गुर्जर महा सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट स्व. श्री राम शरण भाटी जी की तहरवी का कार्यक्रम हवन आदि बहुत ही साधारण तरीके से लॉक डाउन एवं सोशल distancing के नियमों का पालन करते हुए किया गया