भोपाल औसाफ़ शाहमीरी खुर्रम रमज़ान उल मुबारक का पाकीज़ा महीना गुज़र रहा हैं, छोटे-बड़े, औरत-मर्द सभी मुसलमान रोज़ा रख रहे हैं मैं भी रख रहा हूं मगर दोस्तों मैंने बचपन में जब पेहला रोज़ा रखा तब मेरी प्यारी मां ने मुझको जो नसीहत की थी वो आप भी ज़रा समझ लीजिये

रमज़ान उल मुबारक का पाकीज़ा महीना गुज़र रहा हैं, छोटे-बड़े, औरत-मर्द सभी मुसलमान रोज़ा रख रहे हैं मैं भी रख रहा हूं मगर दोस्तों मैंने बचपन में जब पेहला रोज़ा रखा तब मेरी प्यारी मां ने मुझको जो नसीहत की थी वो आप भी ज़रा समझ लीजिये... मेरे मुसलमान भाईयों आपको वक्त और ज़माने के साथ चलने की कोई ज़रूरत नहीं है, आप तो प्यारे नबी पाक स.अ.व. की पाकीज़ा सुन्नतों पे अमल कर नेक रास्ते पर चलो तो ज़माना खुद ब खुद तुम्हारे पीछे आ जाएगा इसी तरह मेरे वालिद साहब भी कहते थे कि कोई माने या न माने मगर यह बिलकुल सच है कि भूखे की भूख और प्यासे की प्यास का एहसास करने का नाम ही रोज़ा होता है. अगर आप रोज़ा रखकर भी यह एहसास नहीं कर पाये तो आप की नीयत दुरुस्त नहीं है रोज़ादार को दूसरों के दुख दर्द का एहसास होनां ही चाहिये मुसलमान को बेदर्द नहीं हमदर्द होना चाहिये तब ही तो वो अपने रब को राजी करने मे कामयाब हो सकता है। रोज़ा इतनी महत्वपूर्ण इबादत है कि अल्लाह पाक ने खुद इसका इनाम देने का एलान किया है। हां तो मैं जब 8 साल का था तब मेरे पिता हज़रत शहीद आसिफ़ शाह मीर साहब और मेरी मां हज़रत बीबी नियाज़ फ़ातिमा साहिबा ने मेरा पेहला रोज़ा रखवा कर मेरी रोज़ा खुशाई का जशन मनाया गया था शहर भोपाल की कई मोआज़िज़ हस्तियां मेरे घर पर मुझे मुबारकबाद देने आईं। मेरे ताऊ जी हज़रत क़ाजी सैययद वजदी उल हुसैनी साहिब जो भोपाल के शहर काजी थे उन्होंने मुझे दुआ पढ़वा कर मेरा रोजा अफतार करवाया और हजरत पीर सईद मियाँ साहिब मुजदददिदी के साथ-साथ मेरे ख़ानदान के भी अनेक पीरज़ादों और देश भर से हमारे घर में मेहमान आए मेरे सभी बुजुरगों  ने मुझे दुआएं देंकर नवाजा। हमारे मोहल्लेदार डाॅ. शंकर दयाल शर्मा साहब जो बाद में देश के राष्ट्रपति भी बने और हिन्दु महा सभा के रहनुमा भाई जी श्री उद्धव दास मेहता जी, तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री प्रकाशचंद सेठी, एवं श्री बाबूलाल गौर साहब के अलावा सांसद श्री सईद उल्ला खां रज़मी साहब, मौलाना तरज़ी मशरिक़ी साहब और ताजुल मसाजिद के प्रमुख मौलाना इमरान ख़ान साहब नदवी और कई मशहुर सूफ़ी, संतों, बुजुर्गों ने भी गले लगा कर मुझे मुबारकबाद दी थी।मुझे आज भी अपनी रोजा खुशाई का दिन खूब अच्छी तरह से याद है हालांकि तब से अब तक निरंतर रोजे रखते हुये आधी शताब्दी से ज़्यादा ज़िंदगी गुजर गई मगर वो पहले रोजे की खुशी की यादगार अब भी बाकी है। अब मेरे नवासा नवासियां और पोते पोतियां मुझ से मेरे पहले रोज़े के बारे में जब भी पूछते हैं तो मेरी आँखे छलक जाती हैं... मुझे वो गुजरता ज़मांना याद आ जाता है और बुजुर्गों की नसीहतें मेरे कानों में गूंजने लगती है।


Popular posts
भोपाल की भारती साहू करेगी बॉलीवुड में एंट्री
Image
भोपाल कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष औसाफ़ अली बब्लू द्वारा लॉक डाउन में सांसद प्रज्ञा ठाकुर के गायब होने पर जताया दुख जनता के वोट का किया अपमान वही पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को बताया जनता मददगार
Image
भोपाल कोलार टच एंड ग्लो लेडीज ब्यूटी पार्लर की संचालिका शमा खान कोरोना महामारी के चलते विगत कई दिनों से ज़रूरतमंदों को कच्चा राशन बाट रही है
Image
फरीदाबाद सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक मोटिवेशनल स्पीकर प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने परीक्षा में 100 फ़ीसदी अंक पाने के लिए बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रेरित किया
Image
तेजगढ़ हर्रई गोंड समाज महासभा जिला कमेटी दमोह की शाखा ग्राम कमेटी हर्रई सिंगौरगढ़ के द्वारा गोंडवाना साम्राज्य की पावन धरा के ग्राम हर्रई सिंगौरगढ़ में पांच दिवसीय कोयापुनेम कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ
Image