भोपाल कोलार टच एंड ग्लो लेडीज ब्यूटी पार्लर की संचालिका शमा खान कोरोना महामारी के चलते विगत कई दिनों से ज़रूरतमंदों को कच्चा राशन बाट रही है जिसमे 5 किलो आटा 3 किलो चावल 2 किलो दाल 1 किलो तेल 1 किलो शक्कर नमक और साबुन है शमा लगातार गरीबों और असहाय लोगों की सहायता कर रही है
कोलार श्मशान घाट का बापू नगर दामखेड़ा ए् बी सेक्टर सिटी बाबा बाबा नगर 12 नंबर इत्यादि क्षेत्रों में लगातार अपने पति और बच्चों के साथ घर से निकलकर
कोलार के लोगो की सेवा कर रही है और अभीतक हज़ारो लोगो को राशन के पैकेट बाट चुकी है