भोपाल थाना कोहेफिजा लॉक डाउन आदेश का उल्लंघन कर जिम का संचालन वाले संचालक के खिलाफ कोहेफिजा पुलिस ने किया केस दर्ज थाना कोहेफिजा के अंतर्गत बैरागढ़ रोड पर स्थित सुदर्शन सिटी मॉल में स्थित इंफिनिटी जिम को खोलकर लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए एवं जिला दंडाधिकारी भोपाल के आदेश का पालन ना करते हुए जिम का संचालन किया जा रहा था, जिसमें कुछ महिला एवं पुरुष एक्सरसाइज करते हुए मिले, इस पर कार्रवाई करते हुए जिम के संचालक राजकुमार पंथी पिता मनोज पंथी उम्र 43 इयर्स निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी नारियल खेड़ा एवं पंकज फुलवानी पिता नारायण दास फुलवानी उम्र 33 साल निवासी f10 बैरागढ़ के विरुद्ध धारा 188 आईपीसी के तहत कार्यवाही की गई है।
भोपाल थाना कोहेफिजा लॉक डाउन आदेश का उल्लंघन कर जिम का संचालन वाले संचालक के खिलाफ कोहेफिजा पुलिस ने किया केस दर्ज